2.8kViews
1850
Shares
लुधियाना के एक नौजवान की किस्मत ने रातों-रात ऐसी पलटी मारी कि उसने खुद भी कभी ऐसा सोचा नहीं था। महज़ 6 रुपए की लॉटरी टिकट पर उसने 2,25,000 रुपए जीत लिए। दरअसल, पंजाब सरकार की 6 रुपए वाली लॉटरी ने एक और शख्स को लखपति बना दिया है।
इस संबंध में बातचीत करते हुए इनाम जीतने वाले युवक पुनीत ने बताया कि उसने बीते दिनों दुग्गरी इलाके में गांधी ब्रदर्स से 6 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी थी। अगले दिन जब वह दुकान पर पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी टिकट पर 2.25 लाख रुपए का इनाम निकला है। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उसने टिकट को दोबारा देखा, तो साफ हो गया कि वह सचमुच इतने पैसे जीत चुका है।
पुनीत ने बताया कि उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। उसने कहा कि वह कार स्पेयर पार्ट्स का काम करता है और इन पैसों को वह अपने काम में लगाएगा और कारोबार को और आगे बढ़ाएगा।