Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां नेपाल की रहने वाली एक युवती को लोगों ने चोर समझकर इतना पीटा कि वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
दोस्तों से मिलने आई थी बरेली, चोर समझकर की पिटाई
घटना बरेली के थाना किला क्षेत्र की है। नेपाल की सुष्मिता उर्फ काजल नाम की लड़की नोएडा से बरेली अपने दोस्तों से मिलने आई थी। बताया जा रहा है कि रात के समय कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बिना कुछ पूछे उसे चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया।
लड़की लगाती रही गुहार, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
वीडियो में देखा गया कि लड़की हाथ जोड़कर बार-बार “भैया-अंकल” कहकर रहम की भीख मांग रही थी। वह लोगों से पुलिस को बुलाने की भी मिन्नत कर रही थी। लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी। लोग लाठी-डंडों से उसे पीटते रहे, बाल पकड़कर घसीटा गया और कई लोगों ने उसे घेरकर बेरहमी से मारा।
बेहोश हालत में छोड़कर फरार हो गए आरोपी
इतनी मारपीट के बाद जब लड़की बेहोश हो गई, तो उसे उसी हालत में छोड़कर सभी आरोपी मौके से भाग गए। वह कई घंटों तक वहीं जमीन पर गंभीर हालत में पड़ी रही। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की से मिलने-जुलने पर रोक लगा दी गई है और उसे अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
सवाल अब भी बाकी हैं…
इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। घटना के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई तब शुरू की गई जब वीडियो वायरल हो गया। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दोषियों को कड़ी सजा मिलती है या नहीं।