अमेरिका के न्यूयॉर्क महानगर में शनिवार की रात को एक हल्का भूकंप आया जिससे लोग चौंक गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। यह भूकंप रात करीब 10:19 बजे न्यू जर्सी के हैस्ब्रुक हाइट्स में सेंट्रल पार्क से लगभग 13 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
भले ही भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन इसे महसूस करने वाले लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करना शुरू कर दिया। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो के एक निवासी ने इसे “बहुत ही हल्का भूकंप” बताया जिसमें बस कुछ पल के लिए हल्का-सा कंपन हुआ। हालांकि इस घटना ने लोगों को अलर्ट कर दिया और वे अपने अनुभव साझा करने लगे।इस तरह के हल्के भूकंप न्यूयॉर्क में दुर्लभ नहीं हैं लेकिन फिर भी ये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।