जिले की संगत मंडी में अवैध वसूली को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बस स्टैंड के समीप रेहड़ी वालों से जबरन वसूली कर रहे बदमाशों ने पहले एक बर्गर विक्रेता से मारपीट की। इसके बाद गुस्साए युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर हमलावरों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में लक्खी नामक बदमाश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गुरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी (डी) जसमीत सिंह और सीआईए-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर करणवीर सिंह एम्स अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो घटना को अंजाम देने के बाद बर्गर विक्रेता युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पूरी घटना का कारण बताया। उसने खुद पर हुए हमले और वसूली के प्रयास की जानकारी दी है। मौके पर मौजूद लोगों और खास सूत्रों के अनुसार, शनिवार को लक्खी और उसके साथी संगत मंडी बस स्टैंड पर रेहड़ी वालों से जबरन वसूली कर रहे थे। जब उन्होंने एक बर्गर विक्रेता से भी पैसे मांगने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी पिटाई की, तो पीड़ित युवक ने यह बात अपने पिता को बताई। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों ने बस स्टैंड पर लक्खी और गुरप्रीत को खोज निकाला और उन पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लक्खी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरप्रीत को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गोली चलाने की भी कोशिश
सूत्रों का कहना है कि हमले के दौरान लक्खी ने पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की थी, लेकिन हमले की शुरुआत में ही उसका हथियार नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि मृतक लक्खी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और संगत मंडी क्षेत्र में वसूली और डर फैलाने के लिए कुख्यात था। हमले के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।