Friday, August 1, 2025
Home The Taksal News 'मोदी राज में 75% कम हुआ नॉर्थईस्ट का उग्रवाद और नक्सलवाद...', राज्यसभा...

‘मोदी राज में 75% कम हुआ नॉर्थईस्ट का उग्रवाद और नक्सलवाद…’, राज्यसभा में बोले अमित शाह

2.0kViews
1086 Shares

संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और मोदी सरकार की आंतरिक सुरक्षा नीति की उपलब्धियां गिनाईं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चल रही बहस के दौरान शाह ने न केवल ऑपरेशन की सफलता का ब्योरा दिया, बल्कि नक्सलवाद, आतंकवाद, कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में शांति व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया।

उत्तर-पूर्व और नक्सल प्रभावित इलाकों में 75% गिरावट: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बताया कि 2014 के बाद से पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं में 75% की कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह गिरावट कोई संयोग नहीं, बल्कि सरकार की स्पष्ट रणनीति, स्थानीय लोगों के साथ संवाद, आर्थिक विकास, और सुरक्षा बलों की निर्णायक कार्रवाई का परिणाम है।

पूर्वोत्तर भारत में AFSPA (आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट) को कई इलाकों से आंशिक रूप से हटाने का भी उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है और राज्य सरकारों के साथ समन्वय बेहतर हुआ है।

नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार

शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब पहले की तुलना में सुरक्षा बलों की पहुंच बढ़ी है, गांव-गांव में सड़क, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि 200 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, और कई राज्यों में माओवादियों की पकड़ पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा, कहा – अब ‘घुसकर मारते हैं’

शाह ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपके समय में हर साल बम धमाके होते थे, अब मोदी सरकार घर में घुसकर जवाब देती है।” उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में आतंकी हमले हुए जिनमें 609 लोग मारे गए। इसके उलट, मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में कहीं भी बड़े बम धमाके नहीं हुए।

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार “दस्तावेज़ों पर नहीं, एक्शन पर विश्वास करती है।”

कश्मीर में लोकतंत्र की वापसी और विकास की बात

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। जिला पंचायत चुनावों में 93% तक वोटिंग दर्ज हुई है, जो इस बात का प्रमाण है कि वहां लोकतंत्र फिर से बहाल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले जब आतंकी मारे जाते थे तो विरोध होता था, लेकिन अब स्थानीय लोग आतंकियों का समर्थन नहीं कर रहे, बल्कि शांति और विकास को स्वीकार कर रहे हैं।

कांग्रेस पर तुष्टिकरण और कमजोर नीति का आरोप

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण की नीति’ और उदार रवैये ने देश में आतंकवाद को पनपने दिया। उन्होंने उदाहरण दिया कि 2011 में मुंबई हमलों के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘हर आतंकी हमला रोका नहीं जा सकता’, और नेहरू ने कहा था कि ‘घुसपैठ को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता’। शाह ने जोर देते हुए कहा कि “मोदी सरकार इन कमजोर सोचों से अलग है – हम हर आतंकी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख

शाह ने कहा कि हाल में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। यह ऑपरेशन कश्मीर में शांति बहाली और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Singrauli News: ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए आयोजित किया श्लोक पाठप्रतियोगिता

सिंगरौली| एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने शनिवार को बच्चों के लिए सीईटीआई परिसर में एक श्लोक पाठ प्रतियोगिता का...

Singrauli News: एनसीएल में आयोजित कोल इंडिया गोल्डन जुबली व्याख्यान पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

सिंगरौली| जिले में शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज के तहत विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस...

Singrauli News: एनसीएल मुख्यालय में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Singrauli News: ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए आयोजित किया श्लोक पाठप्रतियोगिता

सिंगरौली| एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने शनिवार को बच्चों के लिए सीईटीआई परिसर में एक श्लोक पाठ प्रतियोगिता का...

Singrauli News: एनसीएल में आयोजित कोल इंडिया गोल्डन जुबली व्याख्यान पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

सिंगरौली| जिले में शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज के तहत विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस...

Singrauli News: एनसीएल मुख्यालय में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित...

Singrauli News: जुलाई माह में एनसीएल से 78 कर्मी हुए सेवानिवृत्त

सिंगरौली| गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 10 अधिकारी और 68 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से मुख्य प्रबन्धक (सिविल) श्री अमरनाथ राम,...

Recent Comments