2.4kViews
1493
Shares
गाजियाबाद
संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे के बीच अधिकांश चिकित्सक ओपीडी कक्ष से गायब रहते हैं। इतना ही नहीं निर्धारित वेशभूषा(ड्रेस) में भी ड्यूटी पर नहीं रहते हैं। इसके चलते मरीजाें को घंटों लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ता है।
गर्मी के चलते कई मरीज थककर नीचे बैठ जाते हैं या बेंच पर लेट जाते हैं। इस संबंध में आए दिन मरीजों द्वारा सीएमएस के अलावा उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही है। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के सीएमएस डा. संजय गुप्ता ने पहली पर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों को नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी कोई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक अनुपस्थित रहता है और निर्धारित वेशभूषा(ड्रेस) में नहीं पाया जाता है तो संबंधित के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।
जिसका पूर्ण उत्तर दायित्व उनका स्वयं का होगा। नोटिस में लिखा है कि इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजो द्वारा लिखित में शिकायत की जा रही है कि ओपीडी कक्ष में चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
जिस कारण मरीजों को घंटों चिकित्सक के इंतजार में लाईन में खड़ा रहना पड़ता है।अतः ओपीडी ड्यूटी करने वाले समस्त चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी ड्यूटी पर समय (8.00 एएम से 2.00 पीएम तक) निर्धारित वेशभूषा (ड्रेस) में उपस्थित रहें।
इस नोटिस के बाद चिकित्सकों में खलबली मच गई है। बता दें कि शासन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी जिला अस्पतालों की ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड, पैथालाजी लैब और दवा काउंटर की पल पल निगरानी की जाती है। कई बार इस संबंध में शासन की ओर से संयुक्त अस्पताल के अलावा जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी हो चुके हैं।