सोमवार को हाउसफुल 5 ने विदेशों में कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की बैक टू बैक दो फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने सनी देओल की जाट (Jaat On OTT) को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारकर नीचे फेंक दिया है। उनकी केसरी 2 ने टोटल 140 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जबकि उसके मुकाबले जाट सिर्फ 118 करोड़ ही दुनियाभर में कमा पाई थी। केसरी 2 के बाद अब हाउसफुल 5 (Housefull 5 Collection) भी जाट को रौंदकर आगे बढ़ चुकी है।
जाट के बाद इस साउथ फिल्म को भी हाउसफुल 5 ने चटाई धूल
सनी देओल की जाट के अलावा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही वर्ल्डवाइड ड्रैगन को पीछे छोड़ दिया है। 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रैगन’ ने दुनियाभर में टोटल 151 करोड़ के आसपास कमाए थे।
अब हाउसफुल 5 ने इस मूवी से 9 करोड़ ज्यादा कमाकर साल की सुपरहिट साउथ फिल्म को विदेशों में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं। इस बार अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी की खास बात ये है कि मूवी में कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी है। मूवी में एक साथ 17 स्टार्स नजर आए।