2.3kViews
1565
Shares
बक्सर
नगर थाना अंतर्गत ज्योति चौक के समीप शुक्रवार अल सुबह पांच बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर ने 80 वर्षीय एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान ट्रक फंसे वृद्ध को करीब 20 फीट तक घसीटता चला गया। घटना के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हो गया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने ज्योति चौक बाईपास रोड को करीब एक घंटे तक जाम किए रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोइरपुरवा निवासी 80 वर्षीय शिवबचन कुशवाहा पिता देवनंदन कुशवाहा रोज की तरह अल सुबह टहलने निकले थे। टहलने के बाद चौक पर ही मौजूद अपने पुत्र दारा सिंह की दुकान की ओर चाय पीने जा रहे थे, तभी बाइपास रोड से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक न सिर्फ रौंद दिया, बल्कि करीब 20 फीट तक घसीटता चला गया।
घटना के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हो गया, जबकि आक्रोशित नागरिकों ने मुआवजा के लिए ज्योति चौक बाइपास रोड को जाम कर दिया, जिससे दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
करीब एक घंटे सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और एसआई मुकेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रक्रिया के अधीन मुआवजा दिलाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शिवबचन सिंह की देखरेख में ही हर साल कोइरपुरवा से शिव बारात निकाली जाती थी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था को सुधार करने की भी मांग की है।