चिंतामणि मालवीय: विधायक ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र में किसानों की जमीन अधिग्रहण पर अपनी ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए।
नरेंद्र शिवाजी पटेल: राज्यमंत्री ने 2024 में बेटे के मारपीट मामले में भोपाल के शाहपुरा थाने में हंगामा किया। हाल ही में ग्वालियर के एक होटल में उनके हंगामे का वीडियो वायरल हुआ।
प्रहलाद पटेल: मंत्री ने एक कार्यक्रम में आवेदन लेकर आने वाली जनता को भिखारी कहकर विवाद खड़ा किया।
नागर सिंह चौहान: वन विभाग छिनने से नाराज मंत्री ने अपनी सरकार और पार्टी को खुली चुनौती दी।

प्रशिक्षण से अनुशासन की उम्मीद

BJP का मानना है कि प्रशिक्षण से सांसद-विधायक सार्वजनिक मंचों पर संयमित और जिम्मेदार बयानबाजी करेंगे। पार्टी चाहती है कि नेता विपक्ष को घेरें और सरकार की उपलब्धियों को मजबूती से रखें, न कि अपनी ही सरकार पर सवाल उठाएं। इस कदम से पार्टी अपनी छवि को और मजबूत करने की कोशिश में है।