इसके साथ ही प्रशिक्षण लेने वाली महिला सिपाहियों को घुड़सवारी, जंगल की ट्रेनिंग, फुट पेट्रोलिंग आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उनको जहां भी तैनाती मिले, वह हर कला में निपुण हों। वाराणसी में जितने भी अधिकारी हैं, उनको उनके पंसदीदा विषय पर महिला सिपाहियों को प्रशिक्षित करने के लिये टास्क दिया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला सिपाहियों का टेस्ट भी समय-समय पर कराया जाएगा, इससे पता चल सकेगा कि अभी तक उन लोगों ने जितना प्रशिक्षण लिया है उसमें वह कितनी दक्ष हुई हैं। बताया कि महिला सिपाहियों के रहने के लिये जरूरी सामानों की खरीदारी हो चुकी है, उनके खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था है।