2.8kViews
1474
Shares
वाराणसी
प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई 60 हजार पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग जून माह से कराई जाएगी। पुलिस ट्रेनिग सेंटर वाराणसी में भी 500 महिला सिपाहियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी शासन द्वारा निर्धारित कर दी गई है।
जून माह से शुरु होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर की तरह वाराणसी ट्रेनिंग सेंटर को भी तैयार किया गया है। प्रशिक्षण लेने आने वाली महिला सिपाहियों के रहने के लिए बहुमंजिली इमारत बनकर तैयार हो चुकी है, इसके साथ ही परेड ग्राउंड को भी तैयार करा लिया गया है।
प्रशिक्षण लेने आने वाली महिला सिपाहियों के प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिये पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पूरी तैयारी कर ली है। बताया कि स्मार्ट क्लास बनकर तैयार है, इसमें सिपाहियों के लिये हाईटेक व्यवस्था कराई गई है।
इसके साथ ही प्रशिक्षण लेने वाली महिला सिपाहियों को घुड़सवारी, जंगल की ट्रेनिंग, फुट पेट्रोलिंग आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उनको जहां भी तैनाती मिले, वह हर कला में निपुण हों। वाराणसी में जितने भी अधिकारी हैं, उनको उनके पंसदीदा विषय पर महिला सिपाहियों को प्रशिक्षित करने के लिये टास्क दिया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला सिपाहियों का टेस्ट भी समय-समय पर कराया जाएगा, इससे पता चल सकेगा कि अभी तक उन लोगों ने जितना प्रशिक्षण लिया है उसमें वह कितनी दक्ष हुई हैं। बताया कि महिला सिपाहियों के रहने के लिये जरूरी सामानों की खरीदारी हो चुकी है, उनके खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था है।