1983
Shares
अलीगढ़
फेसबुक पर हुए संपर्क के बाद प्रेमिका से मिलने पांच माह पहले पाकिस्तान गए अलीगढ़ के बादल बाबू को सात महीने और जेल में रहना होगा। उस पर वीजा, पासपोर्ट नहीं थे। अवैध तरीके से वतन में दाखिल होने के आरोप में वहां की न्यायालय ने उसे एक वर्ष की सजा सुनाई है। पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
बादल दिल्ली में एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई करता था। फेसबुक के जरिए लाहौर की बहाउददीन मंडी निवासी सना नाम की युवती से उसे प्यार हो गया। उससे मिलने वह 10 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान चला गया। वहां सना के घर कुछ दिन रहा।
लोगों को शक न हो तो युवती और उसकी मां ने नबाब असगर के यहां नौकरी पर रखवा दिया। वहां उसे बकरी चराने का काम मिला। बादल से बातचीत के दौरान शक होने पर लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी।
27 दिसंबर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। 10 जनवरी को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। पिता कृपाल सिंह ने बताया कि 13 मई को न्यायालय ने बादल को एक साल की सजा सुनाई गई है।