मुनीर के घायल सैनिकों का वीडियो आया
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं से बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर अपनी अकड़ दिखाने के लिए सैनिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ, लेकिन इसमें मुनीर के सैनिक भारत की कार्रवाई से बुरी तरह पिटे हुए दिखे। किसी का हाथ टूटा था तो कोई बुरी तरह जख्मी था।
शेखी बघारते दिखे मुनीर
सोमवार को शेखी बघारते हुए मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं दृढ़ संकल्पित हैं और ‘कोई शत्रुतापूर्ण योजना’ उनके संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती।
इस मौके पर मुनीर ने कहा कि पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ एकजुट है।
पाकिस्तान सेना का भी आया बयान
इस बीच पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन ‘बुनयानुम मर्सूस’, ऑपरेशन ‘मरका-ए-हक’ (सत्य की लड़ाई) का हिस्सा था, जो भारत द्वारा पाकिस्तान के अंदर हमलों के बाद शुरू हुआ था। पाकिस्तान सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 10 मई को ‘मरका-ए-हक’ के हिस्से के रूप में ऑपरेशन ‘बुनयानुम मर्सूस’ (लोहे की दीवार) का संचालन भारतीय हमलों के जवाब में किया गया था, जो छह और सात मई की रात को शुरू हुए थे।
सेना के अनुसार, ‘मरका-ए-हक’ 22 अप्रैल से 10 मई तक के व्यापक संघर्ष का आधिकारिक नाम है, जबकि 10 मई के ऑपरेशन को ‘बुनयानुम मर्सूस’ नाम दिया गया था। इस बीच पाकिस्तान की संसद, नेशनल असेंबली ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित सेना की सराहना की गई।