Saturday, August 9, 2025
Home Breaking News स्कॉर्पियो से आया, गालियां दीं, 3 घंटे बाद मर्डर:सतना में लाठी-डंडे लेकर...

स्कॉर्पियो से आया, गालियां दीं, 3 घंटे बाद मर्डर:सतना में लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े लोग; बसपा नेता की हत्या की इनसाइड स्टोरी

2.6kViews
1063 Shares

सतना |

सतना में बसपा नेता शुभम साहू (26) की रविवार रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। करीब 15 बदमाशों ने शुभम को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पत्थर मारे। शुभम ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार शाम तक 3 आरोपियों- पंकज गौतम, रजनीश गौतम और विपिन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। बसपा नेता के मर्डर के पीछे की वजह जानने दैनिक भास्कर ने पुलिस, परिजन के साथ आरोपियों द्वारा बताई गई स्टोरी को भी जानने की कोशिश की।

3 घंटे पहले की थी गाली-गलौज दैनिक भास्कर टीम ने पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों से पूछताछ कर स्टोरी को समझा तो पूरा मामला रंजिश का निकलकर सामने आया। बसपा नेता शुभम साहू का महदेवा के गौतम टोला में कई लोगों से विवाद था। वह जब भी इस टोला में आया, किसी न किसी से झगड़ा हो ही गया। रविवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन विवाद हत्याकांड में तब्दील हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।

इस हत्याकांड को लेकर मोहल्ले वाले कैमरे के सामने ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन कैमरे के पीछे कहानी जरूर सुनाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के करीब साढ़े 8 बज रहे थे। एक काली स्कॉर्पियो महदेवा के गौतम टोला पहुंची। गाड़ी में शुभम और उसके 5 साथी सवार थे। स्कॉर्पियो के रुकते ही कांच नीचे उतरा और गाड़ी में बैठे-बैठे ही शुभम ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर गाली देने के बाद गाड़ी वहां से रवाना हो गई।

रात के करीब साढ़े 11 बजे तीन बाइक फिर गौतम टोला में आकर रुकीं। तीनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे, इनमें शुभम भी शामिल था। मोहल्ले का पंकज गौतम, जो कि पंजाब में रहकर ड्राइवरी करता है, वह हैंडपंप पर अपनी बाइक धो रहा था। शुभम बाइक से नीचे उतरा और सीधे पंकज के पास पहुंचा। यहां उसे अपशब्द कहे और फिर थप्पड़ जड़ दिया।

शुभम और साथियों को दौड़ाया, फिर पीटा चांटा पड़ते ही पंकज चिल्लाने लगा। उसके चीखने की आवाज सुनकर एक-एक कर लोग बाहर निकल आए। जैसे ही उन्हें पता चला कि शुभम ने पंकज को चांटा मारा है, उन्होंने लाठी-डंडा उठाया और शुभम के साथ ही उसके साथियों की ओर दौड़े। बाकी दोस्त तो लोगों की पहुंच से दूर निकल गए, लेकिन शुभम भागते हुए कुएं के पास गिर गया।

लोगों ने शुभम के साथी कैलाश को भी पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। शुभम को बेदम होने तक उसे पीटा। कुछ ने पत्थर से भी वार किए। काफी देर तक पीटने के बाद लोग शुभम को लहूलुहान हालत में छोड़कर चले गए। दोस्तों की सूचना पर शुभम के परिजन स्कॉर्पियो लेकर गौतम टोला पहुंचे और बगल वाली गली में बमुश्किल 300 मीटर दूर पड़े शुभम और उसके दोस्त कैलाश यादव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

रात 1.30 बजे प्राथमिक उपचार के बाद शुभम को संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही शुभम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल कैलाश यादव के बयान दर्ज कर 3 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

अन्य लोगों को भी आरोपी बनाने की मांग सोमवार को संजय गांधी अस्पताल, रीवा में शुभम का पोस्टमॉर्टम हो रहा था, उधर सतना में उसके पिता महेश उर्फ पप्पू साहू पकड़े गए 3 आरोपियों के अलावा घटनास्थल के फुटेज के आधार पर गौतम टोला के अन्य दर्जनभर लोगों को भी आरोपी बनाने की मांग करते हुए लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तारी की मांग करते हुए वे एसपी ऑफिस भी पहुंचे। मौके पर सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह, रामपुर बघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी ने उन्हें करीब 1 घंटे तक समझाइश दी।

दोपहर 3 बजे के बाद एम्बुलेंस से शुभम का शव एसपी ऑफिस पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए। हालात को काबू करने के लिए कोलगवां, सिटी कोतवाली, कोटर टीआई समेत पुलिस लाइन का बल मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे तक चली बातचीत के बाद यह तय हुआ कि मृतक के परिजन की तरफ से एक आवेदन दिया जाए, जिसमें वे अन्य आरोपियों के नाम लिखकर कर दें। जांच के बाद उन भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद परिजन शव लेकर महदेवा रवाना हो गए।

गौतम टोला में शुभम की पुरानी रंजिश थी लोगों ने बताया कि शुभम साहू का महदेवा के गौतम टोला में रह रहे लोगों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। सतना में यदि शुभम रहता था तो वह गौतम टोला जाकर जरूर गाली-गलौज करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि गौतम टोला की एक लड़की जो शहर के एक मोहल्ले में ब्याही है, उसके घर के बाहर खड़े होकर एक बार शुभम ने रात में काफी गालियां दी थीं।

इतना ही नहीं, उसने 2023 में गौतम टोला में गोली भी चलाई थी। उसकी गौतम टोला से रंजिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के तीन थानों में उसके खिलाफ दर्ज कुल 11 मामलों में से अकेले 7 मामले सिविल लाइन थाना में दर्ज हैं। इसी थाने की जद में महदेवा का गौतम टोला आता है। सिविल लाइन के अलावा शुभम साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली और कोलगवां थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, जमीनी विवाद शामिल हैं।

पिता का निगम अध्यक्ष पर हत्या की साजिश का आरोप बीएसपी नेता शुभम के पिता महेश साहू ने नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन और उनके भाई उमेश चतुर्वेदी लालन पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। शुभम के पिता ने अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही।

महेश साहू ने कहा कि हत्या करने वाले निगम अध्यक्ष पालन के बुआ के लड़के दिनेश गौतम को पुलिस ने अभी तक दिनेश को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य 13 लोग भी गिरफ्तार होना चाहिए।

बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, दो दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस

सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। करीब 15 अज्ञात बदमाश शुभम साहू (26) पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। बदमाशों ने उसे पत्थर भी मारे। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शुभम ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी।

RELATED ARTICLES

Mutual Fund: ₹10,000 की SIP ने दिए 21.50 करोड़ रुपये – इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया धमाल

कमाई का छोटा रास्ता, लेकिन बड़ा असर... अगर आप सोचते हैं कि छोटी-छोटी रकम से बड़ा फंड तैयार नहीं हो सकता, तो आपको इस...

Donald Trump के टैरिफ फैसले के बाद अमेज़न, वॉलमार्ट और टारगेट ने भारत से रोके ऑर्डर – सूत्र

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत के कपड़ा और परिधान उद्योग को एक बड़ा झटका...

जन धन खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, 30 सितंबर तक ये काम न किया तो खाता हो जाएगा बंद

2014 में देश के हर गरीब को बैंकिंग से जोड़ने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने करोड़ों लोगों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mutual Fund: ₹10,000 की SIP ने दिए 21.50 करोड़ रुपये – इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया धमाल

कमाई का छोटा रास्ता, लेकिन बड़ा असर... अगर आप सोचते हैं कि छोटी-छोटी रकम से बड़ा फंड तैयार नहीं हो सकता, तो आपको इस...

Donald Trump के टैरिफ फैसले के बाद अमेज़न, वॉलमार्ट और टारगेट ने भारत से रोके ऑर्डर – सूत्र

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत के कपड़ा और परिधान उद्योग को एक बड़ा झटका...

जन धन खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, 30 सितंबर तक ये काम न किया तो खाता हो जाएगा बंद

2014 में देश के हर गरीब को बैंकिंग से जोड़ने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने करोड़ों लोगों...

ATM से 500 के नोट निकलने हो जाएंगे बंद? सरकार ने किया बड़ा खुलासा Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Aug, 2025 01:49 PM ...

मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया गया कि एटीएम से 500 रुपए के नोट निकलना बंद हो जाएगा लेकिन वित्त मंत्रालय ने...

Recent Comments