3.0kViews
1420
Shares
कानपुर
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कुछ देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शोक संतृप्त परिवार को संतान देने यहां पहुंचेंगे। पुलिस ने भेद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
बुधवार आधी रात के बाद शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर पहलगाम से वाया लखनऊ एयरपोर्ट होते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनके पैतृक आवास रघुवीर नगर हाथीपुर लाया गया था। सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि पार्थिव शरीर घर आ पहुंचा है, बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन को आने लगे।
पीड़ित परिजनों से सीएम योगी करेंगे मुलाकात
वहीं मुख्यमंत्री की आने की सूचना के बाद पुलिस ने यहां पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। घर के आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने के साथ ही शोक संतप्त परिवार से मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 15 मिनट का होगा।
वहीं शुभम के पैतृक आवास पर जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सांसद रमेश अवस्थी सांसद दिनेश सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह संग विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रतिभा शुक्ला शुभम के घर पर पहुंच चुके हैं। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर हैं।