2.2kViews
1167
Shares
गाजियाबाद
एनएच-नौ पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे से लगे लंबे जाम से वाहन चालक जूझ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे को लेकर स्वजन ने शव रखकर जाम लगा दिया था।
इस वजह से दिल्ली जाने वाली लेन पर विजयनगर तक कई किलोमीटर वाहनों की कतार लग गई। कुछ देर पहले यातायात चालू हुआ है, लेकिन वाहनों के दबाव के कारण ट्रैफिक सामान्य होने में समय लगेगा। 45 मिनट से क्रॉसिंग से छिजारसी तक जाम है।
इस संबंध में ट्रैफिक एसीपी जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि छिजारसी कट के पास दोपहिया सवार महिला की सड़क हादसे में मौत से गुस्साए स्वजन ने जाम लगा दिया था। इस वजह से लालकुआं से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम लगा था। अभी ट्रैफिक सामान्य हो रहा है।
Noida Traffic News नोएडा के एनएच-नौ पर सोमवार सुबह भीषण जाम लगने से वाहन चालक जूझ रहे हैं। पीक ऑवर में जाम लगने से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोग परेशान हुए। एनएच-नौ पर करीब साढ़े छह बजे से जाम की स्थिति बन गई। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में स्वजन ने शव रखकर जाम लगा दिया था।