2.7kViews
1237
Shares
केरल के मशहूर मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाइन पर ड्रग्स लेने और नशीले पदार्थों का सेवन करने का आरोप है। केरल के एर्नाकुलम टाउन के नॉर्थ पुलिस स्टेशन में चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
होटल छापेमारी में हुए थे फरार
शाइन टॉम चाको को 2015 में ही एक ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था। इस साल की शुरुआत में उन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि बुधवार यानी 16 अप्रैल की देर रात पुलिस ने कोच्चि के एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान शाइन को वहां से भागते हुए देखा गया था।
NDPS के तहत मामला दर्ज
होटल में छापेमारी के बाद से पुलिस शाइन की तलाश में थी। पुलिस ने समन जारी करते हुए आज यानी शनिवार की सुबह 10 बजे शाइन को पेश होने क आदेश दिया। लगभग चार घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने शाइन को गिरफ्तार कर लिया। केरल पुलिस ने शाइन के खिलाफ ड्रग केस में NDPS के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
16 अप्रैल की रात को शाइन एक होटल में मौजूद थे। पुलिस ने अचानक होटल पर छापेमारी की। इस दौरान शाइन मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में मामले पर सफाई पेश करते हुए शाइन ने कहा कि उन्होंने पुलिस को पहचाना नहीं। उन्हें लगा शायद कुछ बदमाश उनका पीछा कर रहे हैं। इसलिए वो होटल से भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने आज उन्हें थाने में पेश होने का आदेश दिया था।
मलयाली एक्ट्रेस ने लगाया था आरोप
शाइन टॉम चाको की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए ड्रग्स के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विंसी ने इसकी शिकायत फिल्म चैंबर में दर्ज की है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए भी अपनी आपबीती सुनाई थी।