11 प्रश्नों के जवाब में बदलाव
जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट जारी
एनटीए ने शुक्रवार को ही ये स्पष्ट किया था कि शनिवार की दोपहर तक दूसरे सत्र का परिणाम और आल इंडिया रैंक जारी कर दिया दी जाएगी। इसके बाद देर रात परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
23 अप्रैल से कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए अप्लाई
जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से प्रारंभ होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जेईई मेन के विशेषज्ञों के अनुसार संशोधित फाइनल आंसर-की में दो प्रश्नों के जवाब ऐसे हैं, जो गुरुवार को जारी की गई फाइनल आंसर-की से अलग हैं। अब उन्हें वापस ले लिया गया है।
इसमें तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स और चार अप्रैल को दूसरी पाली के फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में 17 अप्रैल को जारी की गई फाइनल आंसर-की में करेक्शन किया गया था, जिसे संशोधित फाइनल आंसर-की में वापस ले लिया गया है।
ड्राप प्रश्न के मिलेंगे सभी को पूरे अंक
दो अप्रैल की पहली पाली में मैथ के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। तीन अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के प्रश्न को ड्राप किया गया, इसी पाली में फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्नों के जवाब बदले गए हैं। ड्राप प्रश्न में संबंधित पाली के सभी परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।
तीन अप्रैल को दूसरी पाली में मैथ के एक प्रश्न के दो जवाब का विकल्प दिया गया है। चार अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स के एक प्रश्न का जवाब और इसी पाली में फिजिक्स के ही एक अन्य प्रश्न के दो जवाबों का विकल्प दिया गया है।
चार अप्रैल की दूसरी पाली में फिजिक्स के प्रश्न के जवाब में बदलाव किया गया है। सात अप्रैल को पहली पाली में मैथ और फिजिक्स के एक-एक प्रश्न के जवाब बदले गए हैं। आठ अप्रैल को दूसरी पाली में केमिस्ट्री के प्रश्न में बदलाव किया गया है।