3.1kViews
1888
Shares
नई दिल्ली
गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। गूगल इस पहले Android के नए वर्जन समय से पहले लॉन्च करने पर काम कर रही है। कंपनी ने फिलहाल Android 16 Beta को कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। दिग्गज टेक कंपनी ने इस लॉन्च करने के लिए काफी समय पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। यहां हम आपको एंड्रॉयड 16 बीटा अपडेट को लेकर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
गूगल ने इसी साल जनवरी में एंड्रॉयड 16 का पब्लिक बीटा अपडेट रिलीज किया था। शुरुआत में इसे सिर्फ Pixel स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसकी टेस्टिंग का दायरा बढ़ाते हुए दूसरे Android स्मार्टफोन के लिए रोल आउट कर दिया है।
Android 16 Beta को अब पिक्सल स्मार्टफोन के साथ-साथ Xiaomi और OnePlus के फोन में यूज किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स को स्टेबल वर्जन अपडेट के लिए अभी इंतजार करना होगा।
Android 16 Beta कौन कर सकता है इंस्टॉल?
Android 16 Beta अपडेट के लिए अब तक पिक्सल स्मार्टफोन – Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro Fold, Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 6, Pixel 6 Pro, और Pixel 6a के लिए ही उपलब्ध था।
अब इसे Xiaomi 15, Xiaomi 14T Pro, और OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। अगर आप एंड्रॉयड के अपकमिंग वर्जन के फीचर्स एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो शाओमी और वनप्लस के इस फोन में इसे इंस्टॉल कर सकत हैं।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि एंड्रॉयड 16 अभी डिजाइन और टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में इसमें बग्स हो सकते हैं। इससे यूजर्स को फोन यूज करने के दौरान कई ग्लिच का सामना करना पड़ सकता है।
Android 16 Beta में यूजर्स आइडेंटिटी चेक फीचर मिलेगा। यह काफी हद तक एपल के स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर जैसा है, जिसे iOS 17.3 अपडेट के साथ रिलीज किया गया है। हालांकि, सैमसंग पहले ही एंड्रॉयड 15 पर आधारित अपने लेटेस्ट One UI 7 अपडेट में ऐसा ही फीचर पेश कर चुका है।