1879
Shares
नई दिल्ली
MI Former Coach Mark Boucher: मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का कहना है कि आइपीएल 2025 में उन्हें दो अनकैप्ड खिलाड़ी पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य व लखनऊ सुपरजायंट्स के दिग्वेश राठी ने बहुत प्रभावित किया है। ये दोनों खिलाड़ी इस सत्र की खोज कहे जा सकते हैं।
‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ मार्क बाउचर ने मंगलवार को कहा कि प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो पारी (42 गेंदों पर 103 रन) खेली, वह बहुत विशेष थी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं केवल उनके शॉट चयन की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि जिस तरह से उन्होंने दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद खेल को आगे बढ़ाया, उसकी भी बात कर रहा हूं।
MI के पूर्व रोच मार्क बाउचर ने बताया IPL 2025 में किन दो अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल
पूर्व एमआई कोच ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के लिए जिसने बहुत ज्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है, तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छा है और वह गेंद को कहां मारना है, इस बारे में बहुत संवेदनशील और सहज है। यह भविष्य में उसके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।
बाउचर का मानना है कि केएल राहुल आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं और राष्ट्रीय टी-20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। राहुल मौजूदा समय में भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा किया है, वह हैं लोकेश राहुल। मैं यहां एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं।