वाणी कपूर निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार
8 अप्रैल को इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कई नए किरदारों की झलक देखने को मिली। इस बार फिल्म में वाणी कपूर भी एक अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुआ था, जहां अजय देवगन और वाणी कपूर मीडिया से बातचीत के लिए सामने आए थे।
रेड 2 का दमदार ट्रेलर
रेड 2 के ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां अजय देवगन एक आलीशान हवेली के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। यह हवेली किसी और की नहीं बल्कि रितेश देशमुख के किरदार का घर है। जैसे ही अजय अंदर आने की मांग करते हैं, रितेश की मां हैरानी से पूछती हैं, “ये कौन हैं?” इस पर रितेश जवाब देते हैं – “याद है ना, सात साल पहले ताऊ जी (सौरभ शुक्ला) के घर जिस अफसर ने रेड डाली थी… वही हैं ये!”
इसके बाद फिल्म की कहानी एक रोमांचक खेल में बदल जाती है, जहां अजय और रितेश के बीच शतरंज की तरह चालें चलने का सिलसिला शुरू होता है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि अजय का किरदार रितेश द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंसता नजर आता है, लेकिन वह आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं। फिल्म में अजय देवगन अपनी 75वीं रेड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सत्ता और ताकत के गलियारों में मौजूद बड़े राजनेताओं से सीधा टकराव लेते हैं।
कब रिलीज होगी रेड रेड 2?
7 साल पहले आई रेड में इलियाना डी क्रूज ने बखूबी अमय पटनायक की पत्नी का किरदार निभाया था। क्रिटिक्स और फैंस को उनकी कमाल की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। हालांकि, इसके बावजूद वह रेड 2 का हिस्सा नहीं हैं। 7 साल पहले रेड को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी। अब रेड 2 भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। 1 मई 2025 को अजय देवगन की इस मूवी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।