3.0kViews
1532
Shares
नई दिल्ली
Rishabh Pant no batting decision Vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को 8 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मैच में 4 रन से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत के कई फैसले टीम के काम आए। पंत ने मैच में एक फैसला लिया कि वह बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे ईडन गार्डन्स में मैच देखने आए दर्शक हक्के-बक्के रह गए। पंत ने 20 ओवर के खेल में बैटिंग नहीं की।
बजाय उन्होंने अब्दुल समद और डेविड मिलर जैसे प्लेयर्स को निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के आउट होने के बाद बैटिंग करने भेजा। लखनऊ की टीम की शुरुआत तूफानी रही।
एडन मार्करम और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी बनी। इसके बाद पूरन और मार्श ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए। हर किसी को उम्मीद थी कि नंबर-4 पर पंत बैटिंग करने आएंगे, लेकिन क्रीज पर अब्दुल समद को देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के बाद पंत ने बताया क्यों वह बैटिंग करने नहीं उतरे?
Rishabh Pant ने KKR के खिलाफ खेले गए मैच में क्यों नहीं की बैटिंग?
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही हर किसी के निशाने पर हैं। लखनऊ ने उन्हें 27.75 करोड़ रुपये में ऑक्शन में खरीदा था और इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद पंत खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं। पंत के लिए अभी तक ये सीजन काफी बुरा रहा। केकेआर के खिलाफ मैच में वह बैटिंग करने नहीं उतरे, तो फैंस ने खूब ट्रोल किया।
LSG की टीम ने 19वें ओवर में समद के आउट होने के बाद 220 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। पंत ने फिर भी बैटिंग नहीं करने का फैसला लिया और डेविड मिलर को पारी के आखिरी ओवर में मैच फिनिशिंग के लिए भेजा। पंत ने मैच के बाद इसके पीछे की वजह बताई और कहा,
बता दें कि पंत अपनी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बैटिंग में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी पंत अब तक पांच मैचों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। उनके पांच मैचों का स्कोर 0, 15, 2, और 2 रहा है। अब केकेआर के खिलाफ पंत का बैटिंग के लिए नहीं आने का फैसला कुछ फैंस को रास नहीं आया, जिन्होंने उनके इस फैसले पर सवाल उठाए। हालांकि, पंत के रणनीतिक फैसले से उनकी टीम को फायदा हुआ।