मधुबनी में बुधवार की सुबह ठनका (वज्रपात) गिरने से पिता-पुत्री समेत 3 की मौत हो गई। पहली घटना झंझारपुर के पिपरौलिया में हुई। ठनके की चपेट में आने से खेत की ओर गई एक महिला की मौत हो गई। वह रेवन महतो की पत्नी रेखा थी।
वहीं, अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर के अलपुरा गांव में ठनका गिरने से बाप-बेटी की मौत हो गई। 62 वर्षीय जाकिर 18 वर्षीया पुत्री आयशा को लेकर खेत में जमा गेहूं के बोझे को ढकने के लिए तिरपाल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। यहां बीती रात से ही बारिश हो रही है।
इससे मधुबनी शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। दरभंगा के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है। दरभंगा के जाले में मंगलवार की रात तेज हवा के कारण लोगों के कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए।