नई हीरोइन की कॉकटेल 2 में एंट्री
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शाहिद कपूर और कृति सेनन की कॉकटेल 2 में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि दो बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दे चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हैं। रेडिट के मुताबिक, इस गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कृति और शाहिद के साथ रश्मिका भी लीड रोल निभाएंगी। तीनों का लव ट्रायंगल दिखाई देगा।
रश्मिका के आने से खुश नहीं लोग?
रश्मिका मंदाना डायलॉग डिलीवरी के लिए हो चुकी हैं ट्रोल
रश्मिका मंदाना एनिमल, छावा और सिकंदर मूवी जैसी बॉलीवुड मूवीज में नजर आईं जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया हो लेकिन एक्ट्रेस की डायलॉग डिलीवरी को हमेशा आलोचना सहनी पड़ी है। एनिमल और छावा के बाद इन दिनों वह सिकंदर मूवी के लिए भी ट्रोल हुई हैं।
कॉकटेल रही थी हिट
2012 में रिलीज हुई होमी अदजानिया निर्देशित कॉकटेल में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म उस साल की हिट मूवीज में से एक रही थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कॉकटेल ने वर्ल्डवाइड 122 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।