तहव्वुर राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया था
शिकागो में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक 64-वर्षीय तहव्वुर राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया था और बाद में उसे 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में वह लॉस एंजिलिस में एक मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से राणा के करीबी संबंध रहे हैं। हमलों से पहले हेडली ने राणा की इम्मिग्रेशन कंसल्टेंसी का कर्मचारी बनकर मुंबई की रेकी की थी।
राणा ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने याचिका की अस्वीकार
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक आदेश में उल्लेख किया गया है कि राणा के इस याचिका को चार अप्रैल को कांफ्रेंस के लिए भेजा गया और इसके बाद इसे कोर्ट को भी भेजा गया। अपनी आपातकालीन याचिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण और भारत के समक्ष आत्मसमर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया कि अदालत ने इस याचिका को अस्वीकार कर दिया है।