हत्यारोपियों व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
सोमवार की प्रात किशोरपुर पुल के समीप हत्यारोपितों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बाइक पर घूम रहे है जैसे ही पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे तेजी से भागने लगे तथा बाइक रेत में फिसल गई।
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल
इसके बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में नामजद आरोपित फोता सिंह व बलबीर सिंह उर्फ छग्गा को पैर में गोली लग गई। वहीं बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में कांस्टेबल तरुण मलिक के हाथ को छूती हुई गोली निकली, जिससे वह भी घायल हो गया।
मामा की हत्या का लिया बदला
बदमाशों के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपितों के पास से 312 बोर का पिस्टल, 315 बोर का तमंचा तथा तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस व हत्या में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक नबर डीएल 5एस सीके 6676 भी बरामद किए है। जबकि चार नामजद आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गिरफ्तार किए गए फोता सिंह व बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने मेले मे ही परमजीत की हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन परमजीत मेले के अंतिम दिन दिल्ली से आया था और पुलिस की सतर्कता के चलते वे घटना को अंजाम नही दे सके। बताया कि उन्होंने अपने मामा तीरथ सिंह की हत्या का बदला लिया है। इस घटना के बाद उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है।