3.0kViews
1048
Shares
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच जब भी होता है ये मुकाबला चर्चा का विषय बनता है। इसकी वजह कभी पाकिस्तान की फील्डिंग होती है तो कभी उसके खिलाड़ियों की कुछ हरकत। लेकिन इस बार जो हुआ है उसकी उम्मीद इंटरनेशनल मैच में नहीं की जाती। वो भी न्यूजीलैंड जैसे देश में जो हर तरह से सक्षम है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में अचानक मैदान में लाइट चली गई।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बे ओवल मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण ये मैच 42 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान की टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तब ऐसा कुछ हुआ जिसे देख हर कोई हैरानी हो जाए। पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में जैकब डफी गेंदबाजी कर रहे थे। वह ओवर की चौथी गेंद फेंकने को दौड़े। सामने थे तैयब ताहिर। डफी जैसे ही गेंद फेंकने को हुए स्टेडियम की लाइट चली गई। ताहिर तुरंत विकेट से हट गए जिससे चोटिल होने से बच गए।
अगर ताहिर नहीं हटते और डफी की गेंद उन्हें लग जाती तो बल्लेबाज को चोट लग सकती थी। हालांकि, लाइट जाने से ये साफ नहीं है कि डफी ने गेंद फेंकी या नहीं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ये साफ पता नहीं चल रहा है। कुछ देर बाद लाइट आई और फिर मैच शुरू हुआ।
ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड ने रियास मारियू के 58 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के 59 रनों के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया। मारियू ने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर एक चौका और छह छक्के मारे। पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद ने चार विकेट लिए। नसीम शाह ने दो विकेट लिए। फहीम अशरफ और सूफियान मुकीम को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान ने काफी लड़ाई लड़ी लेकिन जीत नहीं सके। उसके लिए बाबर आजम ने 58 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रनों की पारी खेली।