राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
जुहू में स्थित पवन हंस शमशान घाट पर तीन तोपों की सलामी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन,सलीम खान के अलावा सुभाष घई, विंदु दारा सिंह, राजपाल यादव, अनु मलिक, जायद खान समेत कई हस्तियां शामिल हुए।मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति की फिल्मों की वजह से भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है। उनके पार्थिव शरीर को भारतीय तिरंगे में लपेटा गया।
अंतिम दर्शन के लिए आए कई सितारे
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सलीम अपने बेटे अरबाज खान के साथ वहां पहुंचे थे। लड़खड़ाते हुए लेखक अपनी गाड़ी से निकले और सिक्योरिटी के लोग उन्हें सहारा देते नजर आए। इस दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सलीम की मुलाकात हुई। सलीम साहब को देखते ही अमिताभ बच्चन सिक्योरिटी तोड़ते हुए आगे बढ़े और उन्हें गले लगा लिया।
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
सलीम-जावेद की प्रसिद्ध जोड़ी ने अमिताभ बच्चन ने कई फिल्में लिखीं जिनमें से अमिताभ बच्चन ने भी कई फिल्मों में काम किया। दीवार और शोले इनमें से एक हैं। इनके सहयोग ने 1970 और 1980 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा को एक आकार दिया।
उनकी फिल्में पूरब और पश्चिम, क्रांति, शहीद, रोटी, कपड़ा और मकान देशभक्ति की थीम पर आधारित थीं। मनोज कुमार की फिल्मों ने न केवल उनके प्रशंसकों पर बल्कि इंडस्ट्री पर भी अमिट छाप छोड़ी।