Saturday, May 3, 2025
Home Breaking News Bargawan Case: पुरानी रंजीश में हुआ था 4 कत्ल, 6 आरोपी गिरफ़्तार,...

Bargawan Case: पुरानी रंजीश में हुआ था 4 कत्ल, 6 आरोपी गिरफ़्तार, DGP की पुलिस टीम को अलग से ईनाम की घोषणा

3.1kViews
1589 Shares

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर में हुए चार व्यक्तियों के आंधी हत्याकांड पर सिंगरौली पुलिस ने 48 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा श्री साकेत प्रसाद पांडेय ने घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।

गैरतलब हो की दिनांक 04/01/2025 को बरगवां थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बडोखर थाना बरगवां मे सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक में कुछ लोगो की लाश पड़ी हुई है सूचना पर थाना प्रभारी बरगवां निरी. शिवपूजन मिश्रा मय हमराह स्टाफ के तत्काल घटना स्थल पहुंचे एवं घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने पाया कि घटना स्थल ग्राम बडोखर सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक में चार व्यक्ति मृत हालात में पड़े हुये थे जिनके शव के उपर छुपाने के लिये रजाई ग‌द्दे डाले हुये थे जिसके बाद पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कार्यवाही प्रारंभ की गई जो चारो मृतको के शरीर पर गंभीर चोटे एवं गन शाँट के निशान पाये जाने पर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध हत्या का प्रकरण अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103(1), 331, 238, 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चार मृतको के शव की पहचान उनके परिजनो द्वारा की गई जो मृतको के नाम निम्नानुसार है।

मृतको का नाम –

  1. करण साहू राजेश साहू उम 32 वर्ष निवासी बढौना थाना कमर्जी जिला सीधी हाल जयंत
  2. पप्पू उर्फ जोगिंदर महतो पिता उदय महतो उम 33 वर्ष निवासी सोड्राबस्ती रामगढ़ झारखंड
  3. राकेश सिंह उर्फ सोनू पिता महाबली सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दरिया थाना मड़वास जिला सीधी हाल अलंकार भवन जयंत
  4. सुरेश प्रजापति पिता हरिप्रसाद प्रजापति निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत

 

मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेंज श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री मनीष खत्री स्वयं घटना स्थल पर उपस्थित होकर श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की जाकर घटना स्थल का डाग स्क्वाड, एफएसएल तथा फिंगर प्रिंट के विषेशज्ञो के माध्यम से बारीकी से निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकलित कराये गये तथा चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई एवं सबूत एकत्रित किए गए। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में पाया आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेन्दर महतो से पुरानी दुश्मनी होने के बजह से ये हत्या की गई है जिसके बाद आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपीयो की पता साजी की जाकर गिरफ्तारी की गई।

वहीं पकडे गये आरोपियो द्वारा 02 पिस्टल व राड से सभी चार मृतकों की हत्या करना स्वीकार किया गया, आरोपी राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत के बताये अनुसार आरोपी राजा रावत के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 04 नग जिंदा कारतूस, एक खाली देसी पिस्टल की मैग्जीन जप्त की गई है अन्य आरोपियों से जप्ती शेष है।

आरोपीयो का नाम –

  1. राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत
  2. बुद्धसेन साकेत पिता रामदेव साकेत उम 20 वर्ष निवासी सिंगाही सोलन चौकी गोरवी
  3. हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम उर्फ छोटू पिता रामधनी साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बरहटी थाना बरगवां
  4. रोहित साकेत पिता रामविचारे साकेत उम्म 21 वर्ष निवासी नेहरू गेट गर्दा बस्ती चौकी जयंत
  5. नीरज साकेत पिता महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत को अभिरक्षा में ले लिया गया है।
  6. विधि विरुद्ध बालक

वहीं इस घटना का 48 घंटे में खुलासा करने के लिए पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना नें सिंगरौली पुलिस की त्वरित व अच्छी कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व उनकी टीम को बहुत बधाई दी है और पृथक से पुरुष्कृत किये जाने के लिये आदेशित किया है। साथ ही प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा पूरी टीम को प्रशंसा देते हुये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई है।

 

सराहनिय भूमिका

श्री के. के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, श्री राहुल सैयाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर, निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा थाना प्रभारी बरगवा, निरीक्षक श्री अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बैढ़न, निरीक्षक यू.पी. सिंह, निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, निरी. जीतेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, उप निरीक्षक विनय शुक्ला, उप निरी. अमन वर्मा, उप निरी. प्रियंका सिंह, उप निरी. प्रियंका मिश्रा, उप निरी. संदीप नामदेव, नीरज सिंह, उप निरीक्षक राम जी त्रिपाठी, उप निरी. आराधना तिवारी, उप निरी. इन्द्रलाल मांझी, एन.पी. तिवारी, सूबेदार आशीष तिवारी, सउनि पंकज सिंह चंदेल, विजय पटेल, विशेषर साकेत, कृष्नेन्द्र सिंह, प्रवीण मरावी, डी. एन सिंह, रवी गोस्वामी, उत्तम सिंह, राजेश दिवेदी, अरविंद दिवेदी, प्र.आर. 10 संजय परिहार, 345 कुणाल सिंह, 16 हेमराज पटेल, 524 पंकज सिंह, 260 भगवान दास प्रजापती, 279 राजनायाण, 53 अनुप मिश्रा, 371 धर्मराज रावत, 313 संजय यादव, 41 विक्रम सिंह, 22 मनोज गौतम, 452 नंदकिशोर बागरी, 496 श्यामलाल प्रजापति, 554 आलोक चतुर्वेदी, 422 राहुल सिंह, 100 विवेक पटेल, जितेन्द्र सेंगर, 379 विरेन्द्र पटेल, 359, जतिन दुबे, राहुल, 483 नीरज सिंह, 488 राहुल सिंह, आर. 404 सौरभ, 602 प्रकाश सिंह, 655 महेश पटेल, 620 जीवन भाटी, 687 अशोक यादव, 126 प्रमीष झिल्ले, समीर, 835 शिवनारायण सिंह, 632 प्रतीक कुमार, 636 अरविद यादव, 125 कोशलेन्द्र रावत, 216 अरुणेन्द्र मिश्रा, 717 प्रताप पटेल, 415 समीर धुर्वे, 608 मनोहर देवडा, 530 तुलसीदास प्रजापति, 135 राजेश बर्डे, 782 धीरज, म. आर. 365 कीर्ति कुशवाहा, सिंगरौली सायबर सेल टीम व रीवा सायबर सेल टीम का भी योगदान रहा है।

RELATED ARTICLES

शाजापुर की लालघाटी पुलिस ने पकड़े बाइक चोर:चोरी की मोटरसाइकिल बरामद; दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से भेजा जेल

शाजापुर लालघाटी थाना क्षेत्र के चौकी दुपाड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले...

छिंदवाड़ा में पहली बार होगी NEET UG परीक्षा:जिलेभर के 11 केंद्रों पर 4646 छात्र हल करेंगे पेपर; एएसपी रखेंगे निगरानी

छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा जिले में पहली बार आयोजित हो रही NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।...

शिवपुरी में दो नेशनल हाईवे पर तेंदुए का मूवमेंट:NH27 पर घूमता दिखा, NH46 पर किया नीलगाय का शिकार; अलर्ट जारी

शिवपुरी| शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने के बाद तेंदुओं का जंगल से बाहर मूवमेंट बढ़ गया है। जिले के दो अलग-अलग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शाजापुर की लालघाटी पुलिस ने पकड़े बाइक चोर:चोरी की मोटरसाइकिल बरामद; दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से भेजा जेल

शाजापुर लालघाटी थाना क्षेत्र के चौकी दुपाड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले...

छिंदवाड़ा में पहली बार होगी NEET UG परीक्षा:जिलेभर के 11 केंद्रों पर 4646 छात्र हल करेंगे पेपर; एएसपी रखेंगे निगरानी

छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा जिले में पहली बार आयोजित हो रही NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।...

शिवपुरी में दो नेशनल हाईवे पर तेंदुए का मूवमेंट:NH27 पर घूमता दिखा, NH46 पर किया नीलगाय का शिकार; अलर्ट जारी

शिवपुरी| शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने के बाद तेंदुओं का जंगल से बाहर मूवमेंट बढ़ गया है। जिले के दो अलग-अलग...

मंडी से टीन शेड और अस्थाई दुकानें हटाईं:भिंड के लहार एसडीएम ने आलमपुर मंडी का किया निरीक्षण, क्लर्क को हटाया

भिंंड| भिंड जिले के लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने शनिवार को आलमपुर मंडी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में...

Recent Comments

adapazarı escort eskişehir gerçek escort