केरल में कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल मामकूटाथिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार दोपहर 12:30 बजे पलक्कड़ के KPM रिजेंसी होटल से की गई। राहुल को जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
राहुल पर पहले से दो यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं। केरल हाईकोर्ट ने पिछले महीने उन्हें इन मामलों में जमानत दी थी। हालांकि, अब उनके खिलाफ तीसरा मामला सामने आने के बाद विधायक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
तीसरे मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पथानामथिट्टा की रहने वाली है और वर्तमान में कनाडा में काम कर रही है। महिला का आरोप है कि राहुल ने जबरन उसका यौन उत्पीड़न किया, उसे गर्भपात के लिए दबाव डाला और साथ ही महिला से पैसे ऐंठने की कोशिश भी की।
केरल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है और विधायक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे पेश किया जाएगा।

