हरियाणा में सीईटी (Common Eligibility Test) स्कोर को लेकर चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने स्पष्टता ला दी है। आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि सीईटी स्कोर से एक नौकरी मिलने के बाद भी अभ्यर्थी का स्कोर समाप्त नहीं होगा और वह आगे की भर्तियों में इसका उपयोग कर सकता है।
आयोग के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को सीईटी स्कोर के आधार पर पहले से कोई सरकारी नौकरी मिल चुकी है, तब भी वह अधिक वेतनमान वाली नौकरी के लिए पात्र रहेगा। इस पूरी प्रक्रिया को लेकर आयोग ने विस्तृत योजना भी सार्वजनिक कर दी है, ताकि अभ्यर्थियों में किसी तरह का भ्रम न रहे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर सीईटी स्कोर को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही थीं। इन अफवाहों के कारण युवाओं में असमंजस की स्थिति बन गई थी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीईटी स्कोर से एक नौकरी मिलने के बाद स्कोर इनवेलिड या अमान्य नहीं होता। आयोग की ओर से इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गलत सूचनाएं फैलाकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, जिसे रोकना जरूरी था।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें।

