पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विशेष गहन मतदाता सूची (एसआइआर) प्रक्रिया के दौरान आयोग भाजपा के आईटी सेल द्वारा विकसित मोबाइल एप का इस्तेमाल कर रहा है।
सागरद्वीप में आगामी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के अपने दौरे के समापन के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एसआइआर के दौरान मतदाता सूची में अनियमितताएँ की जा रही हैं। उनके मुताबिक, योग्य मतदाताओं को मृत घोषित किया जा रहा है, जबकि बुजुर्गों, बीमारों और अस्वस्थ लोगों को सुनवाई में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ममता ने इसे गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम करार देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह आरोप उसी दिन सामने आया जब उनकी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया में मनमानी और अनियमितताएँ हो रही हैं।
मुख्यमंत्री के बयान और याचिका ने राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है।

