वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर अहम खबर, यात्री दें ध्यान

2.3kViews
1895 Shares

विभिन्न ट्रेनों की देरी के बीच यात्रियों को परेशानियां उठाने को मजबूर होना पड़ा। इसी क्रम में अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस 15707 अपने निधार्रित समय सुबह साढ़े 10 से 3 घंटे लेट रहते हुए डेढ़ बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची।

अमृतसर एक्सप्रैस 15934 जालंधर के निधारिर्त समय शाम पौने 5 से 3 घंटे लेट रहते हुए 8.20 के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची। वहीं, अमृतसर से वैष्णों देवी कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस 26405/ 26406 कल भी रद्द रही और 15 नवम्बर को भी रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *