सिंगापुर संसद में विपक्षी नेता प्रीतम सिंह की सदस्यता पर बहस
सिंगापुर की संसद में अगले हफ्ते यह तय करने के लिए बहस होगी कि वर्कर्स पार्टी के नेता और विपक्ष के प्रमुख प्रीतम सिंह अपने पद पर बने रह सकते हैं या नहीं। संसदीय समिति ने उन्हें झूठ बोलने का दोषी पाया है।
मामला प्रीतम सिंह की पार्टी की पूर्व सदस्य रइसा खान से जुड़ा है। रइसा खान ने संसद में एक बयान दिया था, जिसे बाद में उन्होंने स्वीकार किया। इस प्रक्रिया में प्रीतम सिंह को दोषी ठहराया गया है।
संसद का अगला सत्र 12 जनवरी से शुरू होगा, और इस दौरान विपक्षी नेता की सदस्यता की समीक्षा मुख्य एजेंडा में शामिल होगी।

