Singrauli News: एनसीएल में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का हुआ शुभारंभ

2.6kViews
1737 Shares

सिंगरौली| सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। एनसीएल में 8 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2025 तक वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान एनसीएल की सभी 10 खदानों एवं सिंगरौली परिक्षेत्र की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया जाएगा।

 

मुख्यालय में आयोजित उद्‌घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीएल निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, खान सुरक्षा महानिदेशालय, गाजियाबाद से श्री वाई, लक्ष्मी श्रीनिवास, डीडीएमएस (इलैक्ट्रिकल) एवं श्री अनिल कुमार चौधरी, डीडीएमएस (मैकनिकल), कंपनी जेसीसी सदस्य- सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह एवं राम प्रताप सिंह, बीएमएस से नामित प्रतिनिधि, श्री प्रयाग लाल वैश, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई सचिव, श्री सर्वेश सिंह, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री रजनीश नारायण ने एनसीएल की अनुशासन, संवेदनशीलता और मानव मूल्य आधारित सुरक्षा कार्य संस्कृति की सराहना करते हुए ‘सुरक्षा प्रथम, सुरक्षा सदैव के सिद्धांत के साथ कार्य करने हेतु आह्वान किया। इसके अलावा उन्होने कंपनी के नवाचारी, पारदर्शी एवं बहुविषयक आईटी आधारित सुरक्षा सिस्टम के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित रहने और उसके अनुरूप प्रेरणादायक अभिवृत्तियों एवं आदतों का विकास करने के संबंध में शपथ ली।

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना और इकाइयों में भी उत्साह के साथ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 का उद्घाटन किया गया। इस सप्ताह के दौरान सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *