वजन घटाओ और बोनस पाओ, टेक कंपनी की अनोखी पहल; क्‍या है पूरा ‘वेट लॉस’ प्‍लान और शर्तें?

2.3kViews
1380 Shares

 दुनिया भर में लोग मोटापा की समस्या से जूझ रहे हैं।  भारत में भी यही हाल है। पीएम नरेंद्र मोदी को मोटापा कम करने के लिए लाल किले की प्राचीर से अपील करनी पड़ी। मोटापा की समस्या मानते हुए चीन की एक टेक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले लोगों को वजन कम करने पर एक मिलियन युआन (करीब 1.24 करोड़ रुपये) बोनस देने का एलान किया है। कंपनी ने इसके लिए बोनस पूल भी बनाया है। चीनी टेक कंपनी की यह पहल सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।

इंस्टा 360 के नाम से चर्चित शेन्जेन स्थित अर्शी विजन इंक कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने के लिए ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ से यह पहल शुरू की है। कंपनी  कैमरे और एक्‍शन गियर बनाने के लिए जानी जाती है

इस चैलेंज में पार्टिसिपेट करने के नियम बहुत ही आसान हैं। जो भी कर्मचारी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहता है, वह रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हर आधा किलो वजन कम करने पर उसे 500 युआन (करीब 6200 रुपये) मिलेंगे।

कंपनी की शर्त क्‍या है?

दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी अगर वापस से वजन बढ़ा लेता है तो कंपनी डेढ़ गुना से ज्‍यादा यानी 800 युआन ( करीब 9,920 रुपये) का जुर्माना वसूलेगी।

नहीं समझे आइए हम आपको समझाते हैं-

अगर किसी प्रतिभागी ने अपना आधा एक किलो वजन कम किया तो उसे 1000 युआन (करीब 12,400 रुपये) मिलेंगे। अगर प्रतिभागी का वजन वापस से एक किलोग्राम बढ़ गया तो उसे 1600 युआन (करीब 19,841 रुपये) का जुर्माना देना होगा। हालांकि, अभी तक किसी कर्मचारी ने जुर्माना नहीं भरा है।  

जेन-जी कर्मचारी ने जीते 20 हजार युआन

चीनी टेक कंपनी ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ पिछले कई सालों से चला रही है। इस साल खास बात यह है कि एक जेन-जी कर्मचारी जी याकी ने इसमें भाग लिया और महज 90 दिनों में 20 किलो वजन कम किया। इसके लिए कंपनी ने जी याकी को ‘वेट लॉस चैंपियन’ का खिताब दिया है। साथ ही 20 हजार युआन (करीब 2.48 लाख रुपये) नकद धनराशि भी दी है।

जी याकी ने 90 दिन में 20 किलोग्राम वजन कम करने के बारे में बताया कि ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ के दौरान वह बेहद अनुशासित रहीं। रोजाना डेढ़ घंटे व्यायाम किया। नियंत्रित आहार लिया। मेरा मानना है कि यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी चुनौती है, जिसमें मैं खुद को सर्वश्रेष्ठ बना सकती हूं। यह चैलेंज सुंदरता को लेकर नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर है।

‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ के बारे में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस चैलेंज से हमारा मकसद एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और अपने कर्मचारियों को काम के अलावा हेल्‍थ पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। कर्मचारी इस पहले में उत्साह से भाग ले रहे हैं और काम को लेकर बेहद सकारात्मक माहौल बना है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी की कर्मचारियों को स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति  रचनात्मक तरीके से जागरूक करने के लिए तारीफ की है तो कुछ ने वजन बढ़ने पर जुर्माना वसूलने पर सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *