2.5kViews
1046
Shares
आगरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शहर में डेढ़ घंटे रहेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे भीमनगरी पहुंचेंगे। रात आठ बजे भीमनगरी से एयरपोर्ट के लिए जाएंगे और लखनऊ के लिए राजकीय वायुयान से रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के अलावा शहर में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सोमवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित रूट का निरीक्षण किया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
आज आरंभ होगा तीन दिवसीय भीमनगरी उत्सव
भीमनगरी का आयोजन इस बार आवास विकास कालोनी, सेक्टर 11 में किया गया। भीम नगरी का मंच सेक्टर-11 स्थित पार्क में भीम नगरी मंच को नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि के स्वरूप में बनाया गया है, जो सजकर तैयार हैं। अब यहां मंगलवार से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक, सामाजिक व बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संरक्षक डा. रामजी लाल ने बताया कि भीमनगरी का प्रवेश द्वार सांची स्तूप के रूप में, जबकि मुख्य मंच दीक्षा भवन के रूप में तैयार कराया गया है।
शाम को सीएम आएंगे उद्घाटन करने
अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय भीमनगरी समिति का हाथी पहुंचते ही डा. आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित कर विराजमान कराकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। भीमनगरी का उद्घाटन मंगलवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ करेंगे। उनके संबोधन के बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कल असीम अरुण होंगे शामिल
वहीं 16 अप्रैल को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में बौद्ध रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह होगा। 17 अप्रैल को मेधावी विद्यार्थियों और समाज के प्रबुद्धवर्ग का सम्मान किया जाएगा। साथ ही अगले वर्ष सजने वाली भीम नगरी की घोषणा भी मंच से की जाएगी। सचिव महेश चंद्र ने बताया कि सोमवार को मंच पर भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर केक काटा।